आज करगिल विजय के 15 साल पूरे हो गए हैं। ठीक पंद्रह साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी। इस खास मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले कल आर्मी चीफ जनरल बिक्रम सिंह ने द्रास सेक्टर के वार मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। विजय दिवस के मौके पर आज द्रास के वॉर मेमोरियल पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जहां सेना के जवान और शहीदों के परिजन मौजूद रहेंगे।