
इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र के निवेदन पर गाजापट्टी में मानवीय आधार पर जारी युद्ध विराम को आज 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया लेकिन इस्लामी गुट हमास ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह इस पर तभी सहमत होगा जब इजरायली सेना इस क्षेत्र से पीछे हट जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इजरायली मंत्रिमंडल ने कल रात हुई बैठक में युद्धविराम बढ़ाने का निर्णय लिया। यह संघर्ष विराम आज मध्यरात्रि तक जारी रहेगा लेकिन इजरायली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अगर युद्धविराम का उल्लंघन होता है तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि हमास ने इस युद्ध विराम को खारिज कर दिया है। उसका कहना है कि गाजापट्टी से इजरायली सेना की वापसी के बगैर ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी जाएगी।