नई दिल्ली: मोहाली में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने अपने कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने कोहली के 27वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। बीसीसीआई ने एक वीडियो क्लिप जारी किया है। इस वीडियो क्लिप में टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री समेत पूरी टीम विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही है।

गौर हो कि टीम इंडिया आज से ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज कर रही है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। कप्तान के तौर पर होम ग्राउंड पर यह विराट का पहला मैच है।