ओटावा: जस्टिन टड्रियु ने बुधवार को कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। करीब 50 साल पहले उनके पिता ने यह जिम्मा संभाला था। 43 वर्षीय पूर्व फ्रेंच शिक्षक की जीत के साथ ही पिछले नौ साल से स्टीफन हार्पर की अगुवाई में चला आ रहा टोरी शासन समाप्त हो गया। नयी लिबरल सरकार ने 25,000 सीरियाई शरणार्थियों को इस साल के आखिर तक पुनर्वास करने और इराक तथा सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ कनाडा के लड़ाकू मिशन को धीरे धीरे खत्म करने का संकल्प जताया है।