
लंदन: ब्रिटेन का कहना है कि सिनाई में जो रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, हो सकता है कि उसे विस्फोटक उपकरण द्वारा गिराया गया हो। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के कार्यालय ने एक बयान में कहा ‘जांच जारी है इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते कि रूसी विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। लेकिन ऐसे में जब और सूचनएं आयी हैं हम चिंतित हुए हैं कि विमान को शायद विस्फोटक उपकरण की मदद से गिराया गया हो।’
बयान में कहा गया है कि हॉलीडे रिजॉर्ट से ब्रिटेन जाने वाली सभी उड़ानें आज प्रभावित हुई हैं। ‘इसे देखते हुए और ऐहतियाती कदम के तौर पर हमने तय किया है कि शर्म अल शेख से ब्रिटेन के लिए रवाना होने वाली सभी उड़ानों में आज शाम विलंब किया जाएगा।’ इसमें कहा गया है कि ऐसा करने वे ब्रिटिश वैमानिकी विशेषज्ञों के दल को हवाईअड्डे पर सुरक्षा इंतजाम का आकलन करने और आगे की कार्रवाई का फैसला करने के लिए समय मिल जाएगा।