नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में देखा जा रहा उच्च स्तर का प्रदूषण गुरुवार को अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाएगा। यह अनुमान सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने जताया है।

सफर के मुख्य परियोजना वैज्ञानिक गुरफान बेग के अनुसार पीएम 2.5 के 252 तक पहुंचने की उम्मीद है और पीएम 10 यूनिट के कल 413 तक पहुंचने की उम्मीद है जिसे ‘गंभीर’ के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। यह पीएम 2.5 के लिए 60 एमसीजीएम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 10 के लिए 100 की सुरक्षित सीमा से काफी अधिक है।

सफर ने पीएम 2.5 और पीएम 10 स्तर जो आज रिकॉर्ड किया वह क्रमश: 225 और 382 है। हालांकि, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटरोलॉजी (आईआईटीएम) की शाखा सफर ने कहा कि उसके बाद कुछ राहत मिलेगी और सात नवंबर तक प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट आएगी।