नई दिल्ली : सुरक्षा एजेंसियों ने इंडोनेशिया में गिरफ्तार किये गये गैंगस्टर छोटा राजन को दिल्ली लाने का फैसला किया है जहां शुरूआत में वह सीबीआई की हिरासत में रहेगा और उसके बाद किसी अन्य पुलिस बल को जांच के लिए उसे ले जाने दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार यह फैसला किया गया है कि राजन को इंडोनेशिया से सीधे मुंबई नहीं लाया जाएगा, जहां उसे पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी मुख्यालय में सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाये जा रहे हैं जहां राजन को रखा जा सकता है और नियमित सुरक्षा अभ्यास किये जा रहे हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की खामी का पता लग सके।

उन्होंने कहा कि सीबीआई, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली तथा मुंबई पुलिस समेत कई पक्षों की बैठकों के दौरान राजन को यहां लाने का फैसला किया गया। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की कल भी बैठक हुई जिसमें राजन को लाने और उसकी सुरक्षा से जुड़े अनेक पहलुओं पर चर्चा की गयी।

उन्होंने कहा कि एजेंसी का दल राजन को लाने के लिए पहली उपलब्ध उड़ान का इंतजार कर रहा है क्योंकि बाली के पास ज्वालामुखी फटने से निकल रही राख के बादलों में छाने की वजह से वहां से विमानों का परिचालन रोक दिया गया है। उड़ान संचालन शुरू होते ही दल राजन को लेकर निकलेगा।

गत 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से बाली पहुंचने पर राजन को गिरफ्तार किया गया था। वह हत्या, जबरन वसूली, तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी समेत जघन्य अपराधों के 75 से अधिक मामलों में वांछित है।

सीबीआई अफसरों और मुंबई तथा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का दल रविवार को बाली पहुंच गया था। उनके पास 55 वर्षीय राजन पर और भारत में कई अपराधों में उसकी संलिप्तता के संबंध में विस्तृत दस्तावेज है।