भोपाल : सूखे से जूझते मध्यप्रदेश के किसानों की मदद के लिए अब सरकार ने आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ाने की तैयारी कर ली है. शिवराज सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल सहित कई चीजों पर वैट बढ़ा सकती है.
केंद्र सरकार से मदद न मिलने के कारण राज्य को अब अपने स्तर पर ही किसानों के लिए मुआवजा जुटाना पड़ रहा है. इसके लिए 5 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है.
इसी के साथ शिवराज सरकार ने वैट एक्ट में संशोधन प्रस्ताव तैयार कर टैक्स लगाने के अधिकार अपने हाथ में ले लिए हैं. ताकि जरुरत के मुताबिक वैट के रेट में बदलाव किया जा सके.
जानकारी के मुताबिक,एक्ट में संशोधन कर एक अतिरिक्त धारा जोड़कर एडिशनल टैक्स लगाया जा सकता है. इस अधिकार का प्रयोग करते हुए सरकार जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त वैट लगाएगी. जिसके थोड़े समय बाद और भी दूसरी चीजों पर वैट बढ़ाया जा सकता है. रेट बढ़ाने से पहले सरकार नोटिस जारी कर सभी को इस बारे में सूचित करेगी. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल और अन्य वस्तुओं के वैट दर में बढ़ोतरी की जाएगी.
आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा एमपी के सूखे का असर
आपके विचार
पाठको की राय