ग्वालियर। गोवर्धन कॉलोनी, गोला का मंदिर में शराब के नशे की हालत में फौजी राजीव भदौरिया ने पहले 60 साल के पिता रामप्रताप सिंह की हत्या करने के इरादे से उन पर गोली चलाई। गोली से बचने के बाद राजीव ने एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में हैंड ग्रेनेड थामकर पिता को एक कमरे में 5 घंटे तर बंधक बनाकर रखा। तड़के राजीव को नींद लग जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को सोते में ही दबोच लिया। उससे एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक अवैध पिस्टल और आर्मी का हैंड ग्रेनेड बरामद कर लिया है। गोवर्धन कॉलोनी में निवास करने वाले 60 साल के रामप्रताप सिंह भदौरिया फौज से रिटायर हुए हैं। उनका बेटा राजीव भी सेना में है। उसकी वर्तमान में पोस्टिंग श्रीनगर में है। राजीव 20 अक्टूबर को ही छुट्टी पर घर आया है।

नशा करके आने पर पिता ने डांटा था

नशे की हालत में राजीव किसी से भी उलझ जाता है और घर में कलह करता है। गुरुवार की रात 10 बजे के लगभग राजीव शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। उस समय घर में फौजी की पत्नी, 2 बच्चों के अलावा माता-पिता और उसके ताऊ थे। राजीव को नशे में देखकर पिता उसको डांटा, लेकिन राजीव को नशा इतना था कि वह एक हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर व दूसरे हाथ में अवैध पिस्टल लेकर पिता पर तानकर खड़ा हो गया। वह कहने लगा कि अब इस बाप की मौत मेरे ही हाथों लिखी है। इतना कहने के साथ ही उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से रामप्रताप सिंह के सिर पर निशाना बनाकर फायर कर दिया। नशे में होने के कारण उसका निशान चूक गया, लेकिन गोली की आवाज से परिजन घबरा गए।

अगर कोई सामने आया तो पूरे घर को हैंड ग्रेनेड उड़ा दूंगा

निशाना चूकने के बाद फौजी ने 60 साल के पिता को धक्का देकर एक कमरे में बंद कर दिया और कुंदी लगा दी। राजीव ने रिवॉल्वर कमर में लगा ली। कमरे में से हैंड ग्रेनेड निकाल लाया। घरवालों को उसने धमकाते हुए कहा कि अगर किसी ने बाप को बचाने की कोशिश की तो वह पूरा घर हैंड गे्रनेड से उड़ा देगा। परिजनों ने राजीव को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।

5 घंटे तक हथियार लेकर कमरे के बाहर टहलता रहा

पिता को एक कमरे में कैद करने के बाद राजीव हाथ में हथियार लेकर 5 घंटे तक कमरे के टहलता रहा। तड़के 3 बजे के लगभग राजीव को नींद लग गई और सो गया।

राजीव के सोने पर पुलिस को दी सूचना-

राजीव के सोने के बाद रामप्रताप सिंह ने इसकी सूचना गोला का मंदिर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से पहुंचकर राजीव को सोते समय ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की लाइसेंसी रिवॉल्वर के अलावा एक हैंड ग्रेनेड व एक अवैध पिस्टल बरामद कर ली।

सेना से चोरी कर लाया है हैंड ग्रेनेड-

शुरुआती जांच के बाद टीआई थाना गोला का मंदिर अजित सिंह चौहान ने बताया कि राजीव की पोस्टिंग वर्तमान में श्रीनगर में है। वहां आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलते रहते हैं। ऑपरेशन कितना गोला-बरूद लगा। इसकी गिनती ज्यादा बारीकी से नहीं की जाती है। इसी का लाभ उठाकर राजीव श्रीनगर से हैंड ग्रेनेड भी चोरी कर लाया।

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

गोला का मंदिर थाना पुलिस ने राजीव भदौरिया के खिलाफ हत्या के प्रयास, अवैध शा अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस राजीव के पास से हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना उसकी कंपनी को भी भेज रही है।

परिजन डरकर 5 घंटे तक एक कमरे में बैठे रहे

नशे की हालत में राजीव भदौरिया के सनकीपन से परिजन वाकिफ हैं। वह नशे की हालत में कुछ भी कर सकता है। इसलिए वृद्ध पिता रामप्रताप सिंह व परिजनों की 5 घंटे तक सांसे थमी रहीं। उसे समझाने के लिए राजीव के पास तक जाने का साहस उसकी मां व पत्नी भी नहीं कर पा रही थी। सब लोग सांसे थामकर एक कमरे में बैठे रहे।

पुजारी को भी पीटा था

दो दिन पहले ही राजीव ने नशे की हालत में राजीव ने मंदिर के पुजारी देवसिंह राजपूत की पीटाई कर दी थी। राजीव के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।

10 बजे माता-पिता बेटे को छुड़ाने के लिए पहुंचे थाने

5 घंटे पहले तक जो मां राजीव को जन्म देने के लिए अपनी कोख को कोस रही थी व पिता प्राण बचाने के लिए ईश्वर से दुआ मांग रहा था। उन्हीं माता-पिता का गुस्सा 5 घंटे में शांत हो गया और शुक्रवार की सुबह 10बजे उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए। माता-पिता ने टीआई के हाथ जोड़कर कहा कि उससे गलती हो गई। उसे माफ कर दो। अगर जेल चला गया तो उसकी नौकरी चली जाएगी। उसके बच्चे दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो जाएंगें। राजीव को एक बेटा व बेटी है। रामप्रताप सिंह मूल रूप से अटेर भिंड के रहने वाले हैं।