जबलपुर। नगर निगम में शनिवार को सदन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निगम अध्यक्ष सुमित्रा बाल्मिकी ने आयुक्त को भंवरताल में हुए खर्च के संबंध में 5 नवंबर तक जवाब देने निर्देशित किया है। जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

सदन की बैठक में नेताप्रतिपक्ष राजेश सोनकर ने भंवरताल में रमनगरा की मिट्टी डालने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि दो सितंबर की बैठक में निगमायुक्त से एक सप्ताह में जवाब देने कहा गया था, लेकिन जवाब नहीं दिया गया।

इस पर एमआईसी मेंबर कमलेश ने कहा कि लोकायुक्त में फाइल जब्त है इसलिए जवाब नहीं दिया जा सका, लेकिन सदन इससे सहमत नहीं हुआ।

बैठक में विनय सक्सेना ने पूछा भवरताल में कितना खर्च हुआ इसकी जानकारी सदन को दी जाये। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ से ज्यादा के काम में सदन की अनुमति जरुरी है, लेकिन निगमायुक्त सदन में मामला नहीं लाये। इसलिए निगमायुक्त पर सदन की अवमानना का मामला लाना चाहिए।

इस पर अध्यक्ष ने कहा की आयुक्त 5 नवंबर को लिखित में जवाब दें नहीं तो सख्त करवाई की जायेगी। इसके पूर्व महापौर स्वाती गोडबोले ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया।