
मुंबई. मीरा राजपूत ने अपने पति एक्टर शाहिद कपूर के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा। पूजन के बाद कपल ने साथ में डिनर किया। इस दौरान शाहिद सेल्फी के मूड में नजर आए। उन्होंने मीरा के साथ अपनी एक सेल्फी क्लिक कर इंस्टाग्राम पर शेयर की।फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, "Dinner time with Mrs. Kapoor".
बता दें कि शाहिद ने इसी साल 7 जुलाई को दिल्ली बेस्ड मीरा राजपूत से शादी की थी। शादी की सेरेमनी दिल्ली के पास स्थित छतरपुर फार्महाउस पर हुई थी। इसके बाद मीरा की फैमिली ने गुड़गांव के होटल ओबेरॉय में मेहमानों को डिनर दिया। बाद में 12 जुलाई को कपूर परिवार का रिसेप्शन मुंबई के होटल पैलेडियम में हुआ था, जिसमें अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड के कई फेमस सेलेब्स ने शिरकत की थी।