टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुक्रवार को अपने प्रीमियम स्पोटर्स युटिलिटी व्हीकल- लैंड क्रूजर 200 के नए मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की। लैंड क्रूजर 200 की दिल्ली के शोरूम में कीमत 1.29 करोड़ रुपए होगी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकितोशी ताकेमुरा ने एक बयान में कहा कि हम वैश्विक एसयूवी लैंड क्रूजर 200 का उन्नत संस्करण पेश करते हुए काफी खुश हैं।
फीचर्स
एसयूवी कई अतिरिक्त खूबियों जैसे हीटर के साथ स्टीयरिंग व्हील, एलईडी एल्युमिनेटेड एंट्री सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मॉनीटर कैमरे आदि से युक्त है।
डिमेन्शन
नई लैंड क्रूजर 200 में 2850mm का वीलबेस होगा। 94 लीटर फ्यूल कपैसिटी के साथ इसकी लंबाई 4950mm, चौड़ाई 2850mm जबकि इसकी ऊंचाई 1910mm होगी।
रंग
सुपर वाइट, वाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मटैलिक, ग्रे मटैलिक, ब्लैक, एटिट्यूड ब्लैक, डार्क रेड मिका मटैलिक और बेज मिका मटैलिक के अलावा नई लैंड क्रूजर दो नए रंगों कॉपर ब्राउन और डार्क ब्लू मिका में भी आएगी।
टोयोटा ने लॉन्च की नई लैंड क्रूजर 200, कीमत 1.29 करोड़
आपके विचार
पाठको की राय