जबलपुर। अचानक बदले मौसम ने मोहनजोदड़ो की यूनिट की प्लानिंग में खलल डाल दिया। हालांकि इसके बाद भी टीम ने सभी लोकेशनों का बारीकी से निरीक्षण कर लिया। गुरुवार की सुबह से ही फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर टेक्निकल टीम के साथ काम में व्यस्त रहे।
धुआंधार से लम्हेटाघाट तक कैमरे लगा दिए गए हैं। अब मौसम के साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। मौसम की खराबी के कारण शूटिंग के निर्धारित कार्यक्रम में देरी हो रही है। शुक्रवार को अगर मौसम साफ नहीं रहा तो फिल्म के हीरो ऋ तिक रोशन के 31 अक्टूबर की सुबह जबलपुर आने के कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है।
पर्यटक रहे खासे उत्साहित
ड्रमों के साथ बड़ी-बड़ी नावें तैयार करके न्यू भेड़ाघाट की तरफ से नदी में रखी गईं। इसके अलावा बरगी से पहुंचीं दो मोटरबोटों से टीम के सदस्य उन सभी जगहों पर कैमरे बांधते रहे जहां सीन होने हैं। शूटिंग की तैयारियों को देखकर पर्यटकों में खासा उत्साह नजर आया। जिसके कारण कई बार लोग बेवजह फिल्म यूनिट के करीब पहुंच गए और फिर विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि समझाइश पर लोग भी शांत होकर लौटे।
टीम ने किया नर्मदा पूजन
गुरुवार की सुबह काम शुरू करने से पहले आशुतोष गोवारीकर ने अपनी पूरी टीम के साथ मां नर्मदा की आरती की और विधि विधान से पूजन-पाठ किया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग से पहले मौसम बना \'विलेन\'
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय