दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका भारत के खिलाफ 5 नवंबर से मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

डुमिनी 18 अक्टूबर को राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेते समय चोटिल हो गए थे और उनके दाएं हाथ में चोट लगी थी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका पता 1 नवंबर को चलेगा जब उनके हाथ की पट्टियां खोली जाएंगी।

31 वर्षीय डुमिनी चोट लगने के बाद चेन्नई और मुंबई में अंतिम दोनों वनडे मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर लेराटो मालेकुटू ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में टीम के प्रैक्टिस सेशन के बाद कहा, 'डुमिनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना 50-50 है।' दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ उसी की जमीन पर टी-20 और वनडे सीरीज जीत चुकी है।