बीजिंग : चीन ने अमेरिका को यह कह कर चौंका दिया है कि दक्षिण चीन सागर में यदि अमेरिका ने ‘खतरनाक और भड़काने वाले काम किए तो उकसावे की छोटी सी कार्रवाई से इलाके में जंग छिड़ सकती है।' चीनी नौसेना की ओर से गुरुवार को दिए गए बयान में यह बताया गया कि चीन नौसेना प्रमुख एडमिरल वु शेंगली ने बुधवार को अमेरिकी नौ सेना प्रमुख एडमिरल जॉन रिचर्डसन के साथ टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।

शेंगली ने कहा कि अगर अमेरिका दक्षिणी चीन सागर में खतरनाक और उकसाने वाली गतिविधियां जारी रखता है तो इससे युद्ध छिड़ने का खतरा है। गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना के मिसाइल डिस्ट्रॉयर ‘यूएसएस लासेन’ ने दक्षिणी चीन सागर में चीन द्वारा बनाए गए आर्टिफीशियल आइलैंड के 12 समुद्री मील के दायरे में पहुंचकर उसे चुनौती दी थी।

चीन ने अमेरिकी दखल पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया था और एक मिसाइल-गाइडेड डिस्ट्रॉयर वॉरशिप से अमेरिकी वॉरशिप का पीछा किया था। इस घटना के बाद दोनों देशों के आपसी संबंध में खटास आ गई थी।