मुरैना । सागर से सेना भर्ती रैली में शामिल होकर लौट रहे युवाओं ने जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस में जमकर उत्पात मचाया। पीड़ित यात्रियों ने ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर जीआरपी से शिकायत की। इनका कहना था कि उपद्रवियों ने करीब 8 घण्टे पूरी ट्रेन को अपने कब्जे में रखा।
महिला, युवतियों को छेड़ा-पीटा उन पर अश्लील फब्तियां कसीं। विरोध करने वाले यात्रियों पर पथराव भी किया। करीब आधा दर्जन यात्रियों को पत्थर लगने से चोटें भी आई। ट्रेन जब मुरैना पहुंची तो जीआरपी ने करीब 17 उपद्रवी युवकों को पकड़ा और उन पर केस दर्ज किया।
सेना भर्ती में शामिल होने के लिए मुरैना-भिंड के सैकड़ों युवक ग्वालियर से सागर के लिए गए थे। मंगलवार को यह लोग वापस आने के लिए सागर स्टेशन पहुंचे। पहले तो सागर स्टेशन पर हंगामा किया। इसके बाद जैसे ही सुबह करीब 10.50 बजे जबलपुर-कटरा एक्सप्रेस सागर पहुंची तो यह लोग ट्रेन में सवार हो गए और ट्रेन के रिजर्व्ड कोचों में जबरन कब्जा कर लिया। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वे अभद्रता करने लगे। कुछ यात्रियों के साथ मारपीट की गई ।
महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की
ट्रेन सागर से रवाना हुई तो इन युवकों ने ट्रेन में मौजूद महिला यात्रियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जबरन महिला यात्रियों के पास बैठ गए। कुछ यात्रियों ने शिकायत करने की कोशिश की तो ट्रेन से फेंकने पर उतारू हो गए। किसी तरह से यात्रियों ने खुद को बचाया।
शराब पीकर किया हंगामा
एक कोच में तो उपद्रवियों ने शराब पीकर यात्रियों को परेशान किया। कुछ पुरुष यात्रियों ने इनका विरोध किया तो इन लोगों चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी और पथराव करने लगे। पथराव की वजह से ट्रेन के एसी कोच के कांच टूट गए। अचरज की बात यह है कि सागर से ग्वालियर तक तीन बड़े स्टेशन पड़ते हैं। यहां यात्रियों की सुनने वाला कोई नहीं था। ग्वालियर में जब ट्रेन आई तो आरपीएफ पहुंची। आरपीएफ को देखकर कुछ युवक तो भाग गए। कुछ युवकों ने कोच अंदर से गेट बंद कर लिए तो आरपीएफ को कोच के अंदर ही नहीं घुसने दिया। आरपीएफ भी मूक दर्शक बनकर सबकुछ देखती रही और युवक उत्पात मचाते रहे। ग्वालियर से ट्रेन रवाना होने के बाद भी मुरैना तक कई बार चेन पुलिंग की।
सेना भर्ती में आए युवकों ने ट्रेन में मचाया उत्पात
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय