स्पेन के चौथे वरीय डेविड फेरर को पुरुष एकल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। वह पुरुष एकल में अब तक बाहर होने वाले सबसे बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और यहां 2006 में खिताब जीतने वाली शारापोवा को डेनमार्क की 10वीं वरीय वोजनियाकी ने कड़े मुकाबले में 6-4, 2-6, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
जनवरी में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली शारापोवा को 43 सहज गलतियां और आठ डबल फाल्ट करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। गर्मी और उमस भरे मौसम में खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही थी लेकिन शाम को बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। गर्मी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है वोजनियाकी और शारापोवा को तीसरे सेट की शुरुआत से पहले लाकर रूम जाने के लिए ब्रेक दिया गया। वापस लौटने पर हालांकि वोजनियाकी ने शारापोवा को कोई मौका नहीं दिया और जल्द ही 3-1 की बढ़त बना ली। वोजनियाकी ने इसके बाद अंतिम गेम में भी शारापोवा की सर्विस तोड़कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना इटली की 13वीं वरीय सारा एरानी से होगा। सारा ने क्रोएशिया की 32 साल की क्वालीफायर मिरजाना लूचिच बारोपी को तीन सेट में 6-3, 2-6, 6-0 से हराया।