
मुम्बई। बॉलीवुड में कम ही उम्र अपनी एक्टिंग और क्यूट चेहरे से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट कहना है कि आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनके रोल और करीना कपूर के रोल में किसी भी प्रकार की कोई टकरार भी नहीं है।
इस प्रकार आलिया भट्ट इन दिनों अभिनेता शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में काम कर रही हैं। आलिया ने कहा मैं फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में करीना को टक्कर नहीं दे रही हूं। इस फिल्म में चार भिन्न प्रकार की कहानियां हैं। करीना की कहानी मेरी कहानी से बिल्कुल ही भिन्न है।
इसी तरह शाहिद और दिलजीत दोसांझ की भी भिन्न कहानियां हो सकती है। आलिया ने कहा कि, ‘कॉम्प्टीशन लाइफ का आवश्यक भाग है, किन्तु मुझे नहीं लगता कि किसी के भी आस-पास जो भी हो रहा है, उस पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इस तरह हम सभी एक-दूसरे के लिए बेहद ही प्रसन्न हैं और हम सभी को एक-दूसरे पर गर्व भी है।’