इंदौर । तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का समापन 26 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक, अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकरजी की विशेष उपस्थिति में होगा।

मानव कल्याण के लिये धर्म विषय पर केन्द्रित इस सम्मेलन के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। विशेष अतिथि सेन्ट्रल तिब्बत एडमिनिस्ट्रेशन धर्मशाला के सिकयोंग डॉ. लोबसांग सांगे और संस्कृति व र्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा मौजूद रहेंगे।

राज्य शासन के संस्कृति विभाग, सांची बौध्द-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय और सेंटर फॉर स्टेडी ऑफ रिलीजन एण्ड सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित इस वैचारिक महाकुंभ में विश्व के प्रमुख धर्मों के धर्माचार्य और शिक्षा जगत की जानी-मानी विभूतियां ने अपने-अपने धर्मों और मान्यताओं के आधार पर विश्व शांति, सामाजिक न्याय, मानव सेवा, ज्ञान व अध्यात्म जैसे विषयों पर चिंतन-मनन कर रहे हैं।