भोपाल। किसानों को खेती में हो रहे नुकसान और उनकी परेशानियों को जानने के लिए अब राज्य सरकार ने अपने आला अफसरों को गांव-गांव पहुंचना शुरू कर दिया है। आज से वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने गांवों में जन चौपाल लगाकर किसानों से बातचीत की।
पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह आज सुबह राजगढ़ जिले के कुरावर स्थित मानपुरा गांव पहुंचे। वहां उन्होंने जन चौपाल लगाई तो उसमें कई किसान पहुंचे। किसानों ने अपनी परेशानियों को एक-एक कर बताया। उन्हें डीजीपी ने सुना। कर्ज और बिजली के बिलों की परेशानियां सबसे ज्यादा बताई गईं।
जमीन पर बैठकर चौपाल
इसी तरह अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त पीसी मीणा हरदा जिले के ग्राम सिंगौन में पहुंचे। उन्होंने गांव में जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई। किसानों ने मीना को अपने नुकसान की तकलीफों के बारे में बताया। गांवों की स्थिति भी बताई।
गुना में उर्मिल और नीलम पहुंची
गुना जिले के आरोन ब्लाक के भदौर में उर्मिल मिश्रा पहुंची हैं जिन्होंने किसानों से उनकी परेशानियों को जानने के लिए चौपाल में चर्चा की। वहीं मधूसुदनगढ़ में नीलम राव पहुंची जिन्होंने गांव में जन चौपाल लगाकर किसानों से दुख-तकलीफों के बारे में बातचीत की। सीहोर जिले के आष्टा में अजीत केसरी और नसरूल्लागंज में कल्पना श्रीवास्तव पहुंची।
वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अफसरों ने गांवों में लगाई चौपाल
आपके विचार
पाठको की राय