बॉलीवुड सिंगर लभ जंजुआ की मृत्यु हो गई है। गुरुवर की सुबह उनकी लाश मुंबई के गोरेगांव के बंगुर नगर इलाके में स्थित उनके घर पर पाई गई है।
गौरतलब है कि जंजुआ ने फिल्म ‘क्वीन’ का हिट सॉन्ग ‘लंदन ठुमकदा’ गाया हैं। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार, गोरेगांव के बंगूर नगर में सिंगर लब जंजुआ के घर जब उनकी नौकारानी पहुंची तो उसने सिंगर की लाश बेडरूम में में देखी।
इस घटना के बाद लब जंजुआ की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस उनकी संदिग्ध हालात में हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। आखिर उनकी मौत की क्या वजह हो सकती है इस पर कोई भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
लभ जंजुआ ने हाल ही में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘सिंग इज ब्लिंग’ का हिट गाना ‘दिल करे चूं चैं चैं चैं’ गाया था। इसके अलावा भी वह कई हिट बॉलीवुड फिल्मों जैसे ‘क्वीन’, ‘देव डी’, ‘सिंह इज किंग’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गर्म मसाला’, ‘पार्टनर’ जैसे फिल्मों के लिए शानदार गाने गा चुके हैं।
बॉलीवुड सिंगर लभ जांजुआ मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय