गुड़गांव। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि उन्होंने 'बाजीराव मस्तानी' के लिए शाहरुख से उनकी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' की रिलीज तारीख बदलने का आग्रह किया था। दीपिका ने कहा कि शाहरुख से उनके काफी अच्छे संबंध हैं और वह कभी ऐसा आग्रह नहीं कर सकतीं।
शाहरुख की फिल्म 'दिलवाले' और दीपिका की 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसम्बर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दीपिका ने कहा कि मेरे शाहरुख के साथ व्यक्तिगत तौर पर अच्छे संबंध हैं। मैं इस तरह का काम कभी नहीं कर सकती। दीपिका का मानना है कि फिल्म की रिलीज तारीख तय करना निर्माता और निर्देशक का काम है।
दीपिका ने कहा कि जब आप 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्म कर रहे होते हैं तो आपके पास इस तरह के काम के लिए वक्त नहीं होता। बतौर कलाकार आप ईमानदारी के साथ फिल्म में सिर्फ अभिनय कर सकते हैं और शेष निर्माताओं व निर्देशक पर छोड़ देते हैं।
मैंने शाहरुख को \'दिलवाले\' की रिलीज डेट बदलने को नहीं कहा: दीपिका
आपके विचार
पाठको की राय