चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने आज अपनी अगली फिल्म की घोषणा की जो कि ‘वैदिक अवधारणाओं’ पर आधारित होगी। उन्होंने कहा,‘‘फिल्म का नाम ‘ऑनलाइन गुरूकुल’ होगा। यह वैदिक अवधारणाओं पर आधारित होगी जो विशेष रूप से बच्चों एवं युवाओं को आतंकवाद के खिलाफ प्रेरित करेगी।’’
इससे पहले सिंह ‘एमएसजी द मैसेंजर’ और इसका सीक्वल ‘एमएसजी-2’ बना चुके हैं। ‘एमएसजी-2’ के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं सुना गया कि किसी फिल्म के शो रिलीज के बाद पांचवे हफ्ते में भी हाउसफुल रहे हों। डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसान ने कहा कि डेरा प्रमुख ने आठ एशियाई रिकॉर्ड और तीन भारतीय रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से दो रिकॉर्ड ‘एक सेल्फी में सबसे ज्यादा लोग’ और ‘किसी फिल्म के संगीत प्रस्तुत करने पर सबसे ज्यादा लोगों का एक साथ नृत्य करना’ हैं।
‘MSG-2’ के बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख ने अगली फिल्म की घोषणा की
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय