नई दिल्ली: सलमान खान और शाहरुख खान की लम्बी दुश्मनी के बाद अब दोस्ती भी गहराती जा रही है। अब सलमान खान ने अपनी फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म का ट्रेलर जारी करने की इजाजत दे दी है।

दिवाली पर फिल्म न सही फिल्म का ट्रेलर से
आमतौर पर दिवाली के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करने वाले शाहरुख इस मौके पर फिल्म न सही अपनी फिल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं वह भी सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ।

सलमान खान ने दी इजाजत
फ़िल्म 'दिलवाले' का ट्रेलर 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ जोड़ने के लिए शाहरुख़ और उनकी कंपनी ने सलमान और सूरज बड़जात्या से इजाज़त मांगी और सलमान ने इजाज़त दे दी।

शाहरुख की कंपनी रेड चिल्लीज़ एंटरटेनमेंट के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर गौरव वर्मा ने कहा कि उनके इस अच्छे व्यवहार के लिए रेड चिल्लीज़ सलमान खान और राजश्री प्रोडक्शन्स का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता है।

पारिवारिक फिल्म है 'प्रेम रतन धन पायो'
दरअसल, इस दिवाली की सलमान खान की पारिवारिक फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज़ हो रही है। चूंकि फिल्म सलमान खान की है और दिवाली का मौका है इसलिए फिल्म को न सिर्फ बड़ी ओपनिंग की उम्मीद है बल्कि भारी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने जाएंगे। ऐसे में फिल्म 'दिलवाले' का प्रचार जबरदस्त होगा।