राजकोट। भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होेने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमें गुरूवार को विशेष विमान से राजकोट पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच शहर के खंढेरी स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

दोनों टीमें ने शुक्रवार को होटल में आराम करने का फैसला लिया है। शनिवार को मैच से एक दिन पहले भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी।

इंदौर वनडे जीतकर टीम इंडिया जबरदस्त जोश में है। जबकि साउथ अफ्रीका टीम ने कानपुर में पहला वनडे मैच जीता था। इस वक्त दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। राजकोट का तीसरा मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है।