मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते दिन मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। ऐश के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी मौजूद थीं। आराध्या को गोद में लिए दिखीं ऐश्वर्या मुंबई से फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग करने विएना रवाना हुईं।

बता दें कि करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर भी अहम रोल में हैं।एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या के साथ उनकी मां बिंद्रा राय और मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर भी मौजूद थे। इस दौरान ऐश काफी ग्लैमरस लग रही थी वहीं आराध्या भी काफी क्यूट दिख रही थी।

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या के साथ उनकी मां बिंद्रा राय और मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर भी मौजूद थे। गौरतलब है कि ऐश्वर्या की हालिया रिलीज फिल्म 'जज्बा' बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 15.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।