नई दिल्ली : भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने दादरी की घटना को ‘‘मामूली घटना’’ बताकर विवाद खड़ा कर दिया। विपक्ष ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि यह पार्टी की ध्रुवीकरण की रणनीति की झलक दिखाता है ।
सिंह ने एक न्यूज चैनल से कहा कि जहां तक दादरी जैसी छोटी सी घटना का सवाल है, अपने देश का लोकतांत्रिक माहौल इससे निपटने में पूरी तरह से सक्षम है । हमारा देश ऐसी घटनाओं से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है । उत्तर प्रदेश के बागपत से भाजपा सांसद सिंह ने यह भी कहा कि सरकार को मुस्लिमों और साथ ही अन्य आस्थाओं को अपनाने वालों की समस्याओं पर गौर करने की जरूरत है ।
सिंह की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि भाजपा जो करने का प्रयास कर रही है यह उसी का प्रतिबिंब है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं भाजपा सांसद की टिप्पणी से पूरी तरह से निराश हूं जो मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त भी हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी टिप्पणी समुदाय के ध्रुवीकरण के जरिये सत्ता हासिल करने की भाजपा की रणनीति की झलक दिखाता है ।
सपा नेता राजीव राय ने भाजपा से माफी मांगने की मांग की और आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है जो अभी और दिखेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर दादरी मामूली घटना है तो बड़ी घटना क्या है । उन्होंने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए । मुझे निराशा है कि यह बयान एक सांसद की ओर से आ रहा है, जो खुद पुलिस आयुक्त रहे हैं ।
बीजेपी सांसद ने दादरी की घटना को ‘मामूली’ बताया
आपके विचार
पाठको की राय