पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को 113वीं जयंती पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण को नमन किया और उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किए।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर दिल्ली में लोकतंत्र प्रहरी अभिनंदन कार्यक्रम आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम मोदी, आडवाणी, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में आपातकाल के समय जेल गए लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस से मुलाकात की। आपक बता दें कि दोनों ही नेताओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
इससे पूर्व पीएम मोदी ने रविवार सुबह ट्वीटर पर सम्मानित जेपी को याद किया और उनको सलाम किया। वहीं, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी जेपी को याद किया और कहा कि लोकतंत्र के संरक्षक एवं संपूर्ण क्रांति आंदोलन के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर शत् शत् नमन।
मोदी-आडवाणी ने लोकनायक जेपी को किया नमन
आपके विचार
पाठको की राय