पटना। अपनी बयानबाजी और चुटीले अंदाज के लिए जाने जाने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव चुनावी रैलियों में भी अलग अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। गया में एक रैली के दौरान भाषण देते वक्त जब लालू यादव के माइक में कुछ खराबी आई तो वो सबके सामने ही माइक वाले को जोर-जोर से डांटने लगे।

यही नहीं लालू ने माइक वाले को कहा कि दोबारा ऐसा हुआ तो उठाकर पटक देंगे। लालू की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे, लेकिन लालू को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो माइक वाले को धमकी देते रहे।