
काठमांडू. नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रविवार को वे दोबारा इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। उनके सामने पीएम पद के दावेदार सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली’ होंगे।
शनिवार को कोइराला ने राष्ट्रपति राम बरन यादव को अपना इस्तीफा दे दिया। बता दें, कोइराला नेपाली कांग्रेस के प्रेसिडेंट है। वह फरवरी 2014 में नेपाल के पीएम चुने गए थे। उनके शासनकाल में नेपाल में नए संविधान को मंजूरी दी गई। इसके बाद पार्टी ने कोइराला को दोबारा पीएम पद के लिए कैंडिडेट बनाने का फैसला किया है। के.पी. ओली पहले से पीएम कैंडिडेंट के लिए नॉमिनेशन भर चुके हैं। उनकी सीधी लड़ाई कोइराला से होगी।
रविवार को सुबह 11 बजे पीएम पद के लिए वोटिंग शुरू होगी। प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के लिए 598 सदस्यीय निवर्तमान संसद में कम से कम 299 वोटों की जरूरत होगी। जानकारों के अनुसार ओली को 14 राजनीतिक दलों के 321 सांसदों और एक निर्दलीय सांसद का समर्थन हासिल है।