भोपाल। खरगोन के भीकनगांव के रामेश्वर खेड़े के अंगदान पर राज्य सरकार ने उसके परिजनों को पांच लाख रुपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह घोषणा की।
गौरतलब है कि रामेश्वर खेड़े का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसे चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। इसके बाद उसके परिजनों ने खेड़े का अंगदान करने का फैसला किया और जिनके अंगों को दूसरे जरूरतमंदों को दिया। खेड़े के लीवर को दिल्ली में एक मरीज को प्रत्यार्पण करना था तो इसके लिए प्रशासन ने शहर में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर विमान से भेजा था।
अंगदान करने वाले रामेश्वर के परिजनों को 5 लाख की सम्मान निधि
आपके विचार
पाठको की राय