ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर आए गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने गुरुवार सुबह केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान वे बुजुर्ग कैदियों से मिले। श्री गौर ने 11 हजार की डकैती डालने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 69 साल के चंदूलाल अहिरवार को सलाह दी कि वह राम जी के साथ-साथ हनुमान जी की भी उपासना करें, जेल से अवश्य मुक्ति मिलेगी। श्री गौर ने वृद्ध बंदियों की बाकी की सजा माफ करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल व जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे को दिए हैं।

गुरुवार की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर गृहमंत्री बाबूलाल गौर सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। गृहमंत्री का निरीक्षण पहले से तय था। इसलिए जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी। जेल के बाहर पहले से चूना पड़ा था और जेल के अंदर भी चकाचक व्यवस्था थी। जेल के अंदर पानी का फव्वारा भी चल रहा था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल का खाना भी चखा और कैदियों के भी भजन सुने।