पटना : फिल्म अभिनेता अजय देवगन जिन्होंने निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्मों में सिंघम का किरदार निभाया है. इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने झाझा पहुंचे. सिंघम फिल्मों में भले दहाड़े लेकिन चुनाव में इन्हें दहाड़ा नहीं बल्कि लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी प्रकाश झा की दो फिल्में गंगाजल और अपहरण में दमदार अभिनय कर चुके सिंघम से उनकी अदा के दिवाने और फैंस काफी खुश हैं.
अजय देवगन को चार रोड शो में भाग लेना है लेकिन सबसे पहले सिंघम झाझा के महात्मा गांधी स्कूल मैदान में परबत्ता में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रविंद्र यादव के लिए रोड शो किया. सिंघम ने जब बोला तो फिल्मी स्टाइल में ही बोला अजय देवगन ने कहा कि बिहार का विकास तो नहीं हो पाया, लेकिन कुछ बिहारियों का विकास जरूर हुआ है. सिंघम पूरी तरह अपनी संवाद अदायगी की तरह बोल रहे थे. सिंघम ने अपने फैन्स से कहा कि उन्हें ना तो राजनीति ज्वाइन करनी है और ना ही वो ऐसा चाहता हूं. अजय देवगन ने बिहार की पृष्टभूमि पर अधारित अपनी फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त ही मुझे एहसास हुआ था बिहार का विकास नहीं हुआ है.
सिंघम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि नरेंद्र मोदी में देश को आगे ले जाने की क्षमता है. और लोगों से कहा कि वो अपना कल और भविष्य देखते हुए अपने नेता का चुनाव करें. अजय देवगन ने झाझा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. रविंद्र यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
बिहार चुनाव : ‘‘ सिंघम ‘‘ अजय देवगन ने भाजपा के लिए मांगा वोट
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय