मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तीन सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की वजह मामूली विवाद और रंजिश बताया जा रहा है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात शुक्रवार की सुबह हुई. जिले के थाना बेहट क्षेत्र के गांव मढ़ा में एक ही खानदान के दो परिवारों की खेती योग्य जमीन है. दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से रंजिश भी चली आ रही है. शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के लोग खेत के ऊपर से बिजली की तार डाल रहे थे. उसी वक्त दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आ गए.
उन्होंने खेत के पास बिजली की तार डालने का विरोध किया. इसी बात पर विवाद शुरु हो गया. बात इतनी बढ़ी की दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले पक्ष के तीन सगे भाईयों को गोली मार दी. जिसकी वजह से रामेंद्र, हरिमोहन और भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव कब्जे में ले लिए. इस घटना के बाद से गांव में तनाव भी है और दहशत भी. पुलिस ने बताया कि हत्यारे मृतकों के चचेरे भाई हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तालश शुरू कर दी है.
तीन सगे भाइयों की गोली मार कर हत्या
आपके विचार
पाठको की राय