आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि हिंदी फिल्में हॉलीवुड फिल्मों की नकल करती हैं। लेकिन यहां उल्टा है। हॉलीवुड फिल्मों ने हमारी थीम चुराई है।
1993 में रिलीज हुई सनी देओल की चर्चित फिल्म डर की लगभग कॉपी हॉलीवुड की फिल्‍म फियर रही।
1975 में रिलीज हुई ‌हिंदी फिल्म एक छोटी सी बात को हॉलीवुड में भी बनाया गया। यह फिल्म यहां हिच नाम से बनी।
कमल हसन की चर्चित फिल्म अभय से प्रेरित होकर हॉलीवुड में किल बिल फिल्म बनी।
इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट की तर्ज पर ही हॉलीवुड में लीप ईयर फिल्म 2010 में बनीं।
2005 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म मैने प्यार क्यों किया की नकल हॉलीवुड में जस्ट गो विद इट के रूप में देखने को मिली।
राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान को लेकर 1995 में रंगीला फिल्म बनाई। हॉलीवुड फिल्म ए डेट विद हैमिलटन 2004 में रिलीज हुई। इसे रंगीला की कॉपी माना गया।
1964 में बनी राज कपूर की चर्चित फिल्म संगम पर हॉलीवुड में 2001 में पर्ल हॉर्बर फिल्म बनीं।
हॉलीवुड की हिट और ‌चर्चित फिल्म विक्की डोनर की नकल 2013 में रिलीज हुई ‌डिलेवरी मैन के रूप में दिखी।
2008 में रिलीज हुई नसीर साहब की फिल्म ए वेडनस डे को हॉलीवुड में ए कॉमन मैन फिल्म के रूप में देखा गया।