फिल्मों में बाथ सीन करने वाली कनाडाई पोर्नस्टार सनी लियोन हाल ही में बर्फीले पानी से नहाती हुई नजर आई.

दरअसल, सनी ने एएलएस आइस बकेट चैलेंज के तहत ऎसा किया. सनी ने टि्वटर पर वीडियो भी शेयर किया. सनी ने कहा, उनके परिवार और कुछ टि्वटर फैंस ने उन्हें एएलएस आइस बकैट चैलेंज के नॉमिनेट किया.

मैंने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया. सनी को उनके पति ने ही आइस बकेट से नहलाया. सनी ने इसके लिए यो यो हनी सिंह को नॉमिनेट किया.

सनी ने कहा, अब मैं हनी सिंह को नॉमिनेट करती हूं. फैंस 24 घंटे में देखेंगे. उल्लेखनीय है कि रितेश देखमुख, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्हा, सानिया मिर्जा, ज्वाला गुट्टा समेत कई सेलेब्स बर्फीला स्नान कर चुके है.