पारामरिबो । ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का कोच पद संभाल सकते हैं।

ऑेटिस गिब्सन ने इसी हफ्ते अपना करार खत्म होने से पहले कैरेबियाई टीम के कोच पद से खुद को अलग किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोच पद के लिए ऑर्थर बड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं। ऑर्थर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम जमैका टालावाज के कोच पद से हाल में मुक्त हुए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूऑईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल म्यूरहेड भी ऑर्थर को कोच पद को लिए निवेदन पत्र भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभी टीम प्रबंधक रिची रिचर्डसन को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अंतरिम तौर पर कोच पद संभालने के लिए कहा गया है।