
नई दिल्ली । भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रवि़ड़ का कहना है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्पोर्ट स्टाफ में बदलाव वनडे सीरीज के बाद होना चाहिए था क्योंकि यह फैसला सभी के लिए काफी कड़ा है।
पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री को टीम इंडिया का डायरेक्टर बनाए जाने के बारे में द्रवि़ड़ ने कहा कि 'बदलाव से किसी को कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि यह पेशेवर खेल का हिस्सा है, लेकिन अब भी कई चीजें साफ नहीं है। क्या यह बदलाव लंबे समय के लिए हैं या फिर सिर्फ मौजूदा सीरीज के लिए। यह भ्रमित करने वाला फैसला है।
टेस्ट सीरिज में हार के बाद बीसीसीआई ने गेंदबाजी कोच जो डावेस और फिल्डिंग कोच ट्रेवर पैनी को ब्रेक पर भेज कर संजय बांगर, भारत अरुण और आर श्रीधर को सहायक कोच बनाया। इस बारे में द्रवि़ड़ ने कहा कि खिलाड़ियों के नजरिये से कई बार ऐसे फैसले काफी कड़े हो सकते हैं। स्पोर्ट स्टाफ के साथ खिलाड़ियों का एक रिश्ता कायम हो जाता है और एक स्तर पर खिलाड़ी होने के नाते आप जानते हो कि सफलता और असफलता के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं।