मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद आलोचनाओं से घिरे कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का बचाव एक और पूर्व क्रिकेटर ने किया है। इंग्लैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया और इसके बाद धौनी की कप्तानी पर ही सवाल उठने लगे। कई पूर्व क्रिकेटरों ने धौनी की कप्तानी को अबूझ बताया और यहां तक कहा कि वो सिर्फ सिमित ओवर्स के क्रिकेट के लिए ही उपयुक्त हैं। टेस्ट टीम की कमान अब उनसे ले लेनी चाहिए। मगर इन सबके बीच न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने धौनी का जमकर समर्थन किया है। उनका साफ तौर पर कहना है कि टेस्ट में कप्तानी के लिए धौनी सबसे बेहतर विकल्प हैं। फ्लेमिंग के मुताबिक फिलहाल टीम इंडिया कई समस्याओं से जूझ रही है और सबसे पहले उन समस्याओं का निपटारा होना चाहिए ना की किसी तरह का कोई बदलाव।
फ्लेमिंग ने कहा कि 'ये कहना ठीक है कि कप्तान को हटा दिया जाना चाहिए, लेकिन आप समस्याओं का निपटारा किए बिना टीम की कमान किसी और को सौंप दो तो उससे उपरी तौर पर तो समस्या का समाधान हो जाएगा मगर आपकी समस्या जड़ से खत्म नहीं होगी।' फ्लेमिंग के मुताबिक धौनी अब भी कप्तानी के लिए सही व्यक्ति हैं और भावनात्मक तौर पर उन्हें जाने से कहने से पहले कुछ सवालों का जवाब मिलना जरूरी है। गौरतलब है कि इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी धौनी का समर्थन किया था और कहा था कि वो टेस्ट टीम के लिए कप्तान के तौर पर धौनी का समर्थन करते हैं और उन्हें नहीं लगता कि निकट भविष्य में धौनी का कोई विकल्प है।