ग्वालियर। सीबीआई ने 2008 के जिन संदिग्ध मेडिको छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन व प्रेक्टिकल परीक्षा की कॉपियां मांगी हैं,वह उन्हें नहीं मिल पाएंगी। इस मामले में तीनों विभाग प्रमुखों ने कॉपियां उपलब्ध करा पाने में असमर्थता जता दी है। सीबीआई के डीएसपी राजीव चंदोला ने इस मामले में 3 अक्टूबर को एक पत्र जीआरएमसी प्रशासन को भेजा था। पत्र में वर्ष 2008 के पांच छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन, प्रेक्टिकल परीक्षा की कॉपियां मांगी गईं थीं।
सीबीआई ने इस पत्र में छात्रों द्वारा किसी भी मसले में किए गए पत्राचार, आवेदन आदि की कॉपियां भी मांगी थीं। यह आवेदन आदि छात्रों की हैंडराइटिंग की पुष्टि के लिए मांगी गईं थी। सीबीआई के डीएसपी की ओर से आए इस पत्र के बाद जीआरएमसी के डीन की ओर से एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री के विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर दिया था। पत्र में कहा गया था कि यह रिकार्ड सीबीआई को दिए जाने के लिए उपलब्ध कराएं।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में तीनों विभाग प्रमुखों की ओर से एक पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि मांगा गया रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। यहां यह भी उल्लेखनीय होगा कि नईदुनिया ने इस मामले में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यह रिकार्ड सीबीआई को आसानी से नहीं मिल सकेगा। दरअसल इस रिकार्ड को उपलब्ध कराने से बचने के लिए सभी के पास एक नियम की आड़ है। इस नियम के अनुसार एक निर्धारित अवधि के बाद उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट करा दी जाती हैं।
सीबीआई को नहीं मिल पाएंगी संदिग्ध मेडिको छात्रों की कॉपी
आपके विचार
पाठको की राय