इंदौर। गरबों के दौरान अपने बेस्ट लुक में दिखाई देने के लिए प्रैक्टिस के साथ-साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने का दौर भी शुरू हो चुका है। इस मौसम में वैसे भी हेयर और स्किन से जुड़ी समस्याआंे में इजाफा हो जाता है। साथ ही बैकलेस ड्रेसेज के फैशन के कारण गर्ल्स बॉडी पॉलिशिंग पर भी ध्यान दे रही हैं। रास-उल्लास गरबा प्रैक्टिस के लिए आने वाली गर्ल्स नॉर्मल फेशियल्स से अलग हटकर एडवांस्ड लेवल ट्रीटमेंट और थैरेपीज ले रही है। इसके लिए 600 से 5000 रुपए तक खर्च किए जा रहे हैं।
ग्लोइंग स्किन और हेल्दी हेयर्स पर फोकस
गरबों के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते वक्त फोकस ग्लोइंग स्किन और हेल्दी हेयर्स पर होता है। इस मौसम में त्वचा और बालों में रूखापन आ जाता है, जिससे चमक खो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए गर्ल्स नेचुरल थैरेपीज लेना ज्यादा पसंद कर रही हैं। फ्रूट और हर्ब्स के जरिए होने वाली इन थैरेपीज से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है इसलिए यह सबसे ज्यादा डिमांड में है।
स्क्रबिंग और मसाज के साथ मडपैक
जीवाया स्पा की डायरेक्टर और ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. मेघा गर्ग कहती हैं कि गरबा स्पेशल पैकेजेस 600 से लेकर 5000 रुपए तक के होते हैं। त्वचा को चमकदार बनाने के लिए हम स्क्रबिंग पर फोकस करते हैं, जिससे मृत त्वचा निकल जाती है। इसके बाद मसाज की जाती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है और त्वचा पर प्राकृतिक चमक आती है। आखिरी में मडपैक का इस्तेमाल किया जाता है। ब्यूटी के साथ ही गरबों में रिलेक्सिंग थैरेपीज भी डिमांड में रहती है, जो गरबा प्रैक्टिस के साथ ही शुरू हो जाती है। यह थैरेपीज थकान मिटाटी है, जिससे प्राकृतिक निखार आता है।
घर पर भी रखें अपना ख्याल
ब्यूटी एक्सपर्ट प्रणोती चौंडेकर कहती है कि सिर्फ किसी ट्रीटमेंट या थैरपी पर निर्भर रहने से काम नहीं चलेगा। असली खूबसूरती प्राकृतिक होती है इसलिए खूब सारा पानी पिएं, संतुलित और पोषक आहार लें। इससे आपकी अंदरूनी खूबसूरती निखकर सामने आएगी। इसके साथ ही रोज क्लिजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग जरूर करें।
इंडोनेशियन थैरेपी
इस थैरेपी में खासतौर पर इंडोनेशियन स्क्रब और हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह मृत त्वचा को निकालकर नई रंगत देता है। स्क्रब के बाद मिक्स अरोमा ऑइल्स से की जाने वाली मसाज बॉडी और माइंड दोनों का रिलेक्स करती है। इसके अंत में मडपैक लगाया जाता है जो टैनिंग दूर करता है।
बैलेनीज थैरेपी
इसमें हाई प्रेशर मसाज किया जाता है, जिससे बदन दर्द और थकान से राहत मिलती है। इसमें अलग-अलग प्रकार के प्राकृतिक तेलों से मालिश की जाती है, जिससे त्वचा में रिफ्रेशिंग ग्लो आता है।
हर्बल हॉट कंप्रेस
इसमें एक पोटली में कई तरह की जड़ी-बुटियों को बांधकर उसे भाप के जरिए गर्म किया जाता है। इस गर्म पोटली से मालिश करते हुए बॉडी के हर टिशु को रिलेक्स किया जाता है। इस राहत भरी मालिश से त्वचा के खराब तत्व बाहर निकल जाते हैं और त्वचा खिली-खिली नजर आती है।
नेचुरल फेशियल और हेयर स्पा
पिंगमेंटेशन और टेनिंग दूर करने के लिए गर्ल्स नेचुरल फेशियन और हेयर स्पा लेना पसंद कर रही हैं। इसमें फलों और जड़ी-बुटियों के अर्क के जरिए फेशियल किया जाता है। हेयर स्पा में भी आयुर्वेदिक तेलों का प्रयोग होता है, जिससे प्राकृतिक तौर पर त्वचा की रंगत निखरती है और बाल मजबूत बनते हैं।
रास उल्लास : डांडियों में रंगत निखारेगी इंडोनेशियाई थैरेपी
आपके विचार
पाठको की राय