भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें आठ अक्टूबर को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले के लिए मंगलवार को यहां पहुंच गईं।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम 2-0 से आगे है। उसने धर्मशाला में भारत को सात विकेट से हराया था और फिर सोमवार को कटक में उसने छह विकेट से जीत हासिल की।
दोनों टीमों को नेताजी सुभाष अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। अब ये टीमें बुधवार को अभ्यास करेंगी और फिर गुरुवार को एक दूसरे का सामना करेंगी।
इस टी-20 सीरीज के बीच दोनों टीमों को पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।
तीसरे टी20 के लिए भारत-द.अफ्रीकी टीमें पहुंचीं कोलकाता, देखें तस्वीरें
आपके विचार
पाठको की राय