मां और एक्ट्रेस दोनों भूमिकाओं को पर्याप्त समय दे पाने के सवाल पर ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं एक कमिटिड मां और एक्ट्रेस हूं. जब मुझे लगा कि मैं दोनों भूमिकाएं संतुलित रूप से निभा पाउंगी तभी मैंने 'जज्बा' में काम करने का निर्णय लिया।