दिल्लीः घरेलू बाजार आज हल्की गिरावट के साथ खुले हैं। सैंसेक्स में 18 अंक और निफ्टी में करीब 10 अंक की गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी 8150 के स्तर के नीचे आ गया है। हालांकि एनर्जी, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं लेकिन बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर मामूली बढ़त के साथ हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 43.80 अंक यानि 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 26889 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15.80 अंक यानि 0.19 फीसदी फिसलकर 8137 के स्तर पर आ गया है।
सेक्टोरियल आधार पर फाइनेंस शेयर 0.36 फीसदी नीचे हैं और मेटल शेयर 0.27 फीसदी टूटे हैं। इंफ्रा में 0.17 फीसदी और सर्विस शेयरों में 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। एनर्जी शेयरों में 0.28 फीसदी की बढ़त बनी हुई है।
बाजार के दिग्गज शेयरों में केर्न इंडिया करीब 5 फीसदी और ओेएनजीसी में 2.22 फीसदी का उछाल है। वेदांता, बीएचईएल, एशियन पेंट्स और ल्यूपिन में 1.72-0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.22 फीसदी और एसीसी 1.19 फीसदी नीचे हैं। विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक और एचयूएल में 0.98-0.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।
बीएसई मिडकैप शेयरों में एचएमटी, मुथूट फाइनेंस, राजेश एक्सपोर्ट्स, अबान ऑफशोर और जुबिलेंट लाइफसाइंसेज में 11.00-3.41 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और गिरने वाले शेयरों में शोभा, जुबिलेंट फूड, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, सीईएससी और अमारा राजा बैट्रीज में 3.05-1.32 फीसदी की गिरावट है।
बाजार में मामूली गिरावट, निफ्टी 8150 के नीचे
आपके विचार
पाठको की राय