भोपाल। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने सोमवार को सिंहस्थ के कार्यों को लेकर बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा सिंहस्थ के कामों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बैठक में जल संसाधन, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य और संस्कृति विभाग की समीक्षा होगी। मुख्य सचिव ने अब तक हुए कार्यों की भी जानकारी ली और दिसंबर तक सभी काम पूरे करने के निर्देश दिए।
सिंहस्थ को लेकर कुछ नए प्रस्तावों को बैठक में रखा गया है। इसमें विभागों और रेलवे के बीच जारी अड़चनों को भी दूर किया जाएगा। बैठक में पुलिस और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित उज्जैन कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मेला अधिकारी, सीईओ और आयुक्त उज्जैन भी शामिल हैं।सीएस हर विभाग की बारी बारी से समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ने कहा, सिंहस्थ के कामों में नहीं बरतेंगे ढिलाई
आपके विचार
पाठको की राय