कटक। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सोमवार को बाराबाती स्टेडियम में भारत के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। धवनए कोहली, रोहित व रायडू जल्द आउट हुए। दस ओवर की समाप्त पर भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बनाए। उसके बाद महज 92 रनों पर भारत की पूरी टीम सिमट गई। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है। उसने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में दो अक्टूबर को हुए पहले मुकाबले में भारत को सात विकेट से हराया था।

भारत ने इस मैच के लिए एक परिवर्तन किया है। धर्मशाला में अपने टी-20 करियर का आगाज करने वाले श्रीनाथ अरविंद को बाहर बैठाया गया है जबकि हरभजन सिंह उनका स्थान लेंगे। मेहमान टीम ने भी एक बदलाव किया है। मार्चेट डी लांज के स्थान पर एल्बी मोर्कल को मौका दिया गया है।