मंबई। आमिर-सलमान की दोस्ती पूरे बॉलीवुड में मशहूर है लेकिन अब ऐसा नहीं है अब दोनों खानों के बीच वॉर शुरू हो गई है। दोनो खान अब एक दूसरे के दुश्मन हो गए हैं। जी हां! हम आमिर खान और सलमान खान की ही बात कर रहे हैं। तनातनी की शुरूआत सलमान की बजरंगी भाईजान की सक्सेस पार्टी से ही शुरू हो गई थी। तभी से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। दरअसल खबरों की मानें तो सुनने में आया था कि बजरंगी भाईजान की सक्सेस पार्टी में आमिर ने वहां मौजूद मेहमानों से यह कह दिया था कि बजरंगी भाईजान पहले मुझे ऑफर हुई थी।
लेकिन, मैने इस फिल्म के लिए सलमान को रिकममेंड कर दिया था। फिर यह बात मीडिया में आ गई और सलमान से हर तरफ यही सवाल किया जाने लगा तभी से सलमान आमिर से चिढ़े हुए थे। लेकिन अब मामला ज्यादा ही गंभीर होता जा रहा है। अभी हाल ही में आमिर ने अपने घर में एक पार्टी ऑर्गनाइज की जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की इस पार्टी में सलमान भी पहुंचे। सलमाने ने इस पार्टी में आमिर के खिलाफ खूब जमकर भड़ास निकाली।
दरअसल आमिर सलमाने से चर्चा करते हुए कह रहे थे तुमने अपने कैरियर में बहुत अच्छी फिल्में दी हैं। लेकिन इससे पहले तुम्हारे अंदर काम के प्रति वो जिम्मेदारी और मैच्योरिटी नहीं थी। अगर तुम शरू से ही इतनी अभिनय के प्रति इतनी गंभीरता दिखाते तो आज और बहुत अच्छी फिल्में तुम्हारे खाते में होतीं। इस पर सलमान भड़क गए और बोले यार मैं तुम्हारी तरह परिश्रमी और समर्पित कलाकार नहीं हूं। जिस पर आमिर झेंप गए। सलमान जब पार्टी से निकले तो आमिर को ढोंगी और फेंकू तक कह डाला।
गौरतलब है कि आमिर की दंगल और सलमान की अपकमिंग फिल्म सुल्तान की कहानी समान बताई जा रही है। इन फिल्मों को लेकर भी इस झगड़े का कारण बताया जा रहा है।
Khan War: क्यों आई आमिर-सलमान की दोस्ती में दरार?
आपके विचार
पाठको की राय