नई दिल्ली: सूरत में पटेल समाज के एक कार्यक्रम में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर नोटों की बरसात की गई है. करीब 4 घंटे के कार्यक्रम में हार्दिक पटेल के ऊपर लाखों रूपये यूं ही उड़ाए गये.
पीटीआई के मुताबिक हार्दिक पटेल ने गैर कानूनी बयान भी दिया है. हार्दिक ने पटेल समाज के एक युवक से कहा कि उसे खुदकुशी करने की बजाय पुलिसवालों को मार देना चाहिए. विपुल देसाई नाम के उस युवक ने एलान किया है कि वो पटेल आरक्षण के मुद्दे पर आत्महत्या कर लेगा.
पीटीआई के मुताबिक उसी विपुल देसाई से मुलाकात के दौरान हार्दिक ने कहा कि अगर आपके पास साहस है तो जाइए और पुलिसवालों को मार आइए.
अपने इस बयान पर हार्दिक ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया. अगर किसी वीडियो में मैं ऐसा कहते दिख जाऊं तो मुझ पर कार्रवाई होनी चाहिए.
दो तीन पुलिस वाले मार दो लेकिन आत्महत्या मत करो: हार्दिक पटेल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय