यूपी के दादरी मसले पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बयान पर सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए कहा है कि लालू वोट के लिए गौमांस भी खा सकते हैं.
आरजेडी सुप्रीमो ने बयान दिया था, "सभ्य लोग मांस नहीं खाते हैं" जब लालू से बीफ खाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होने का ''हिंदू भी बीफ खाते हैं, बताइए नहीं खाते हैं क्या, मांस खाने वाला गाय, बकरा, मुर्गा नहीं देखता है.'' लालू के बयान पर बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने लालू पर हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. गिरिराज ने यह भी कहा कि लालू अपने शब्द वापस ले नहीं तो वे उनके घर के सामने आंदोलन करेंगे.
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी के बिसहाड़ा गांव में 29 सितंबर को गोमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक नाम के व्यक्ति की हत्या हो गई थी. भीड़ ने घर में घुस कर मारा था. इसके बाद ही बीफ खाने न खाने को लेकर राजनीति गर्म हो गई है.
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है, ''लालू बौरा गए है, हिन्दू कभी गाय का मांस नहीं खाते, लालू वोट के लिए हिन्दू को बदनाम न करें. वे अपने शब्द वापस ले नहीं तो मैं उनके घर के सामने से आन्दोलन शुरू कर दूँगा.''
'लालू यादव वोट के लिए गौमांस भी खा सकते हैं '
आपके विचार
पाठको की राय