
सीरिया में रूस के पिछले चार दिनों में किये गये हवाई हमलों में आठ बच्चों और आठ महिलाओं सहित 39 नागरिकों की मौत हो गई है।
सीरिया में जारी लड़ाई पर नजर रखने वाले मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेट्री ऑफ ह्यूमन राइट्स ने शनिवार को बताया कि रूस के हवाई हमलों में पूर्वी शहर रक्का में 14 आतंकवादी भी मारे गये हैं जिनमें से 12 इस्लामिक स्टेट और दो अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन नुसरा फ्रंट के हैं। संगठन के निदेशक रामी अब्दुलरहमान ने बताया कि इन हमलों में मारे गये लोगों की उतनी ही संख्या बताई गई है जिनकी पुष्टि कर ली गई है।